युवक पर तलवार से हमला, तेजगति से बाइक चलाने का उलाहना देने पर उपजा विवाद

Update: 2024-04-21 15:18 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । तेजगति से बाइक चलाने का उलाहना देने पर एक युवक पर बाइक चालक व उसके नौ-दस साथियों ने तलवार व स्टिक से हमला कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। श्यामनगर में हुई घटना को लेकर पीडि़त की मां की रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

प्रतापनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाबाधाम के पास श्यामनगर निवासी ओमकंवर पत्नी गजेंद्रसिंह राजपूत ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा हर्षवर्धन सिंह रात नौ बजे सामान लेने मोहल्ले में ही स्थित दुकान पर जा रहा था। रास्ते में तुषार जैन नामक युवक बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसको हर्षवर्धन ने बाइक धीरे चलाने के लिए कहा। इस पर तुषार गाली-गलौच करने लगा और फोन कर अपने दोस्तों को बुलवा लिया। तुषार के नौ-दस साथी तीन बाइक से वहां आ गये। इनमें आकाश प्रजापत, राहूल प्रजापत, अंकित जोशी, अरबाज लाला, अनवर व अन्य शामिल थे। इनके पास तलवार, स्टिक, पाइप थे। इनके आते ही तुषार व इन लोगों ने हर्षवर्धन को मारने की नियत से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। हर्षवर्धन को नीचे गिराने के बाद मारपीट की। हल्ला होने पर हमलावर वहां से भाग गये। परिवादिया व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हर्षवर्धन को जिला अस्पताल ले गये, जहां उसके सिर में टांके आये। हर्षवर्धन को भर्ती कर उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ओमकंवर की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच और हमलावरों की तलाश कर रही है। 

Similar News