भीलवाड़ा स्टेशन पर वारदात- ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग महिला यात्री की चेन और लॉकेट पार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा स्टेशन पर एक बार फिर उचक्कों की चहल-कदमी शुरु होने लगी है। ऐसे ही उचक्कों ने ट्रेन में चढ़ते समय एक बुजुर्ग महिला यात्री की सोने की चेन और लॉकेट उड़ा लिया। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार, पुराना बापूनगर ए सेक्टर निवासी रतन देवी 68 पत्नी जगदीशचंद्र सुखवाल ने जीआरपी को शिकायत दी कि वह अपने मिलने वाले के साथ किशनगढ़ जाने के लिए भीलवाड़ा स्टेशन पर आई थी। ट्रेन संख्या 12991 इंटरसिटी एक्सप्रेस के पीछे के जनरल कोच में चढ़ते समय किसी उचक्के ने रतन देवी के गले से सोने की चेन मय लॉकेट के चोरी कर ली। ट्रेन में चढने के साथ ही रतन देवी को वारदात का पता चला। रतन देवी ने काफी तलाश की, लेकिन चेन व लॉकेट का पता नहीं चला। इस दौरान ट्रेन रवाना होने से वह किशनगढ़ चली गई। वहां से लौटकर रतन देवी ने जीआरपी को यह रिपोर्ट दी। रतन देवी ने वारदात 20 अप्रैल की बताई है। जीआरपी ने केस दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुुरु कर दी।