भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना इलाके में दो भाइयों पर करीब एक दर्जन लोगों ने लाठियों व पत्थरों से हमला कर सिर पर बोतल फोड़ दी। इतना ही नहीं, हमलावरों ने पीडि़त से रामनामी भी छीन ली।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार, मोडियाबड़ रोड़, शाहपुरा निवासी मीठूलाल पुत्र हीरा कहार ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह अपने भाई कैलाश पुत्र हीरा के साथ पुराने घर बेगूं रोड़ से अपने घर मोडिया बड़ जा रहा था। रात साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच रास्ते में बेगूं चौराहे पर शराब पी रहे महेंद्र पुत्र सत्तू कहार, सोनू पुत्र सत्तू कहार, हेमराज पुत्र सत्तू कहार, लोकश पुत्र कैलाश कहार सहित 11 जनों ने दोनों भाइयें पर लाठियो व पत्थरों से हमला कर दिया। सिर पर बोतल फोड़ दी। परिवादी के गले से सोने की रामनामी भी तोड़ कर चोरी कर ली । पुलिस ने मीठूलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।