चोरों ने फिर दिखाये हाथ, खिडक़ी तोडक़र मकान में घुसे, नकदी व जेवरात चुराये
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में सक्रिय चोर गिरोह बेलगाम हो चुका है। हर दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहा है। ऐसी ही एक और वारदात गंगापुर थाने के सल्यावड़ी गांव में हुई, जहां चोरों ने मकान की खिडक़ी तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सल्यावड़ी निवासी दुर्गासिंह पुत्र फतेहसिंह चौहान के मकान की खिडक़ी तोडक़र रात्रि में चोर अंदर घुसे। चोरों ने सिंह के मकान से 30 ग्राम सोने का बाजू, 20 ग्राम का एक शीशफुल, 3 ग्राम की अंगुठी,चांदी के पायजैब, टुटे हुये पायजैब, 30 हजार रुपये नकद चुरा लिये। सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका देखा और गृहस्वामी से चोरी की रिपोर्ट लेकर केस दर्ज किया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।