भीलवाड़ा बीएचएन। मंगरोप कस्बे में आयोजित शादी समारोह स्थल के पास सोमवार शाम खड़ी ईको कार में अचानक आग लग गई। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मुख्यालय से पहुंचे दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
मंगरोप थाने के दीवान विकास कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजूणा गांव से कुछ लोग मंगरोप में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने ईको कार से आये थे। यह कार समारोह स्थल के पास खड़ी थी। देर शाम अचानक कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार ने आग के गोले का रुप ले लिया। इससे आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मंगरोप पुलिस व मुख्यालय से दमकल मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस का कहना है कि आग से ईको पूरी तरह जल गई। आग के कारण सामने नहीं आये हैं।