भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाना इलाके में आशीर्वाद होटल के पास ट्रेलर के केबीन में चालक की लाश पाई गई। पुलिस का कहना है कि अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद चालक ने केबीन में दम तोड़ दिया।
मांडल पुलिस ने बताया कि टोंक जिले के मेहंदवास थाने के निमोला निवासी रामजस पुत्र कालूराम मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई रामदेव उर्फ मोटूराम 56 पुत्र कालूराम मीणा ट्रेलर चलाता था। वरामदेव औरेया यूपी से ट्रेलर में माल भरकर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ था। परिवादी को सूचना मिली कि धूलखेड़ा क्षेत्र में आशीर्वाद होटल के पास रामदेव की लाश ट्रेलर के केबीन में मिली। रामजस ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई रामदेव की मौत अचानक तबीयत खराब होने से हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद रामदेव की लाश उसके भाई रामजस को सौंप दी गई। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।