भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने का मामला बड़लियास पुलिस ने आखिरकार दर्ज कर लिया। बता दें कि इस घटना को लेकर पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय परिवाद में रख लिया। इसे लेकर भीलवाड़ा हलचल न्यूज ऐप ने समाचार प्रकाशित किया था। इसके चलते पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़लियास निवासी कृष्णचंद्र पुत्र मांगीलाल गाडरी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 19 अप्रैल को उसने अवैध बजरी परिवहन को लेकर राकेश शर्मा के संबंध में व्हाट्सग्रुप में मैसेज डाला था। इसे लेकर राकेश ने उसे उलाहना दिया कि रेत परिवहन को लेकर मैसेज क्यूं डाल रहा है। इसी को लेकर 20 अप्रैल को परिवादी जब बड़लियास ग्राम पंचायत के बाहर खड़ा था, तभी काले रंग की स्कॉर्पियो लेकर प्रकाश शर्मा जित्या व एक अन्य व्यक्ति वहां आये। ये दोनो कृष्णचंद को धकेलकर गाडी में डालने के बाद जित्या की तरफ ले गये। रास्ते में परिवादी से उसका मोबाईल छिन लिया व लात-घुसों से मारपीट की। इसके बाद जित्या से भाकलिया रोड ले जाकर दुबारा मारपीट की व कहा कि तुम रेत के बारे में व्हाटसप पर बार-बार कमेन्ट क्यूं कर रहा है। परिवादी का मोबाइल जो प्रकाश के पास था, उस मोबाइल से रेत परिवहन के बारे में गलत मैसेज डालकर उसे बदनाम किये जाने का प्रयास किया । आकोला होते हुए सवाईपुर कोटडी रोड पर स्थित गैस एजेंसी के पास लेकर गये, वहां एक कार खडी थी उसमे राकेश कुमार सिंगपुरा वाले मिला। उन्होनें व दोनों ने मिलकर वहां परिवादी के साथ मारपीट की और कहा कि तू रेत के बारे में गलत मैसेज क्यों डाल रहा है । तेरे को देख लेगें व किस के कहने पर ये मैसेज डाल रहा,उनको भी देख लेगें । तुम व तेरे ठाकुर दोनो को देख लेगें । तुम्हारे को तो सबक सिखा दिया । अब तुम जाकर ठाकुर को बोलना कि तुम्हारा भी यही हाल करेगें । इसके बाद धमकी दी तुम सुधर जावों वरना दोनो को सुधार देगें नही माने तो और बुरी गत करेगें । इसके बाद राकेश कुमार वही रुक गया व प्रकाश व एक अन्य व्यक्ति जो गाडी चला रहा था । दोनो ने और मारपीट कर परिवादी को घायल किया व गाडी में पटककर सवाईपुर रेण होते हुए जित्या गांव के बाहर डाल गये । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बता दें कि इस घटना को लेकर पीडि़त ने पूर्व में बड़लियास थाने में रिपोर्ट दी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेने के बजाय रिपोर्ट को ही परिवाद में रख लिया। इसे लेकर भीलवाड़ा हलचल न्यूज ने समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद पुलिस ने कृष्णचंद की इस रिपोर्ट पर यह केस दर्ज किया है।