भीलवाड़ा बीएचएन। फु लजी की खेड़ी में फोन पर बात करते युवक पर एक व्यक्ति ने लट्ठ से हमला कर दिया। इससे युवक का हाथ फै्र क्चर हो गया। युवक को मांडलगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पदमपुरा निवासी श्यामलाल पुत्र हीरालाल प्रजापत ने पदमपुरा के ही प्रभुलाल पुत्र सांवता गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। श्यामलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा सोकिन शाम 5 बजे पदमपुरा से लाडपुरा जा रहा था। फुलजी की खेड़ी में पंचायत भवन के बाहर सोकिन के फोन पर किसी ट्रांसपोर्ट से फोन आया। इसके चलते सोकिन फोन पर बता करने लगा, तभी आरोपित पीछे से आया और लट्ठ से सोकिन पर हमला कर दिया। इससे सोकिन का हाथ फ्रे क्चर हो गया। सोकिन वहीं नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया। आरोप है कि प्रभुलाल गुर्जर, पीडि़त सोकिन के गले में पहने सोने के दस मोती भी लेकर फरार हो गया। इस घटना के समय सोकिन के साथ ललित प्रजापत था, जो सोकिन को हौश आने पर बाइक से अस्पताल ले गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने श्यामलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।