भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा थाना इलाके में टवेरा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
करेड़ा पुलिस ने बताया थाणां गांव निवासी दीप सिंह 34 पुत्र मंगलसिंह राजपूत मंगलवार को बाइक लेकर ज्ञानगढ़ जाने के लिए रवाना हुआ। गांव के नजदीक ही टवेरा ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भीम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव को परिजन पुन: करेड़ा ले आये, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।