भीलवाड़ा बीएचएन। बांसवाड़ा जिले के एक व्यक्ति पर दो लोगों ने फैक्ट्री में घुसकर हमला कर दिया। प्रताप नगर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जांच डीएसपी सिटी अशोक जोशी कर रहे हैं।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा जिले मोडासेल गांव निवासी परमेश मीणा अभी लक्ष्मी इंडस्ट्रीज में ठेकेदार सूरज सिंह के पास हेल्पर का काम कर रहा है। बीती रात साढ़े ग्यारह बजे भैंरू बागरिया व अनिल नामक दो व्यक्ति फैक्ट्री में घुस आये। इस दौरान परमेश वहां सो रहा था। दोनों ने लोहे के पाने से परमेश के सिर व हाथ पर वार किया और लात-घुसों से मारपीट की। परमेश चिल्लाया तो रमेश मीणा सहित दो लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने परमेश की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।