भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार रात हनुमान नगर थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हनुमानगर पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन सवार मुकेश व खेमराज नामक दो युवक केकड़ी की ओर से आये, जो मोरला चौराहा की ओर जा रहे थे। मोरला चौराहा से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे कि सामने से आये ट्रेलर ने दुपहिया वाहन को चपेट में ले लिया। हादसे में मुकेश की मौत हो गई, जबकि खेमराज घायल हो गया। सूचना पर हनुमान नगर थाने से कालूराम मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया गया।