पीहर से अपने घर ले जाते बीच राह में पति ने पत्नी पर चलाये लात-घुसे, केस दर्ज

Update: 2024-04-26 09:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पत्नी को उसके पीहर से अपने घर ले जाने के दौरान पति ने बीच राह लात-घुसों से मारपीट कर दी। घटना शंभुगढ़ थाना इलाके में बंंक्याराणी माताजी क्षेत्र में हुई। पुलिस ने पीडि़त महिला की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, माताजी का खेड़ा निवासी मंजु पत्नी प्रेमप्रकाश गुर्जर ने ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका पति प्रेमप्रकाश आदती शराबी प्रवृत्ति का है, जो आये दिन बेवजह मारपीट करता है। उसे घर खर्च भी नहीं देता। उसो मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडि़त कर परेशान करता है। 24 अप्रैल को करीब 5 बजे प्रेमप्रकाश उसे, पीहर से अपने घर ले जा रहा था। रास्ते में बंक्याराणी माताजी के सडक़ के पास गाड़ी रोकी और गाली-गलौच कर लात-घुसो से बेहरमी से मारपीट की , जिससे उसे चोटें आई। वह जान बचाकर भागी। मंजु का आरोप है कि प्रेप्रकाश पूर्व में भी उसके बच्चो के पर मोटरसाईकल चढाने लगा, जिसका विरोध करने पर उस पर भी मोटरसाइकिल चढ़ाने की कोशिश की। वह आये दिन हाथ-पैर तोडऩे और जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने मंजु की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News