भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इस पर एक युवक को देशी पिस्टल देने का आरोप है।
कोटड़ी पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवट के निर्देशन और कोटड़ी डीएसपी प्रमोदकुमार शर्मा के निकटतम सुपरविजन व थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिछले दिनों मुखबिर सूचना पर भगवानपुरा निवासी लोकेंद्र सिंह 19 पुत्र छीतरसिंह राजपूत को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। लोकेंद्र ने पुलिस पूछताछ में उक्त देशी पिस्टल नेहरु नगर, कोटड़ी निवासी पिंटू उर्फ नवनीत 27 पुत्र रमेशचंद्र गुजराती से खरीदना बताया। पुलिस ने लोकेंद्र की सूचना पर पिंटू उर्फ नवनीत को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंह के साथ दीवान कैलाशचंद्र, कांस्टेबल कमलेश व पुखराज (विशेष योगदान), सोमेश कुमार, देवनारायण पुलिस टीम में शामिल थे।