मेडिकल कालेज के प्राचार्य और अधीक्षक को इस्तीफा देने के लिए कहा
अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी और किडनी प्रत्यारोपण के मामले में गड़बड़ी;
जयपुर। राज्य सरकार ने एसएमएस मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ.राजीव बगरहट्टा और अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा को अंग प्रत्यारोपण की फर्जी एनओसी और किडनी प्रत्यारोपण के मामले में गड़बड़ी मिलने पर इस्तीफा देने के लिए कहा है। साथ ही इस मामले में तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों से जवाब मांगा गया है।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी),जयपुर पुलिस और चिकित्सा विभाग की जांच में एसएमएस अस्प्ताल प्रशासन और मेडिकल कालेज के प्राचार्य के स्तर पर गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है। इस कारण सरकार ने दोनों प्रमुख जिम्मेदारों को इस्तीफा देने के लिए कहा है।