ईको कार बेकाबु होकर खाई में उतरी, किशोर की मौत

Update: 2024-05-05 11:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा थाना इलाके में एक ईको कार बेकाबू होकर खाई में उतर गई। हादसे में कार सवार किशोर की मौत हो गई।

बनेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोडलाई निवासी दिलखुश 16 पुत्र देवीलाल कुमावत अपने रिश्तेदार ऊंकार पुत्र प्रभु कुमावत के साथ उसकी ईको कार में बैठकर कंवलियास जा रहा था। मेघरास क्षेत्र में विकट मोड पर तेजगति के कारण ईको कार बेकाबू होकर रोड़ साइड में खाईमें उतर गई। हादसे में दिलखुश को गंभीर चोट आई। उसे पहले भीलवाड़ा के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया। सहाड़ा के नजदीक दिलखुश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहाड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बनड़ा ले गये, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद दिलखुश का शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के काका प्रहलाद लाल पुत्र भंवर कुमावत ने बनेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News