भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद पुलिस ने अवैध रुप से अभ्रक का परिवहन करती दो पिकअप जब्त की है।
आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि आसींद पुलिस ने बीती रात दौलतगढ़ गांव में दो पिकअप को रोका। तलाशी लेने पर उनमें अभ्रक भरी मिली। चालक यह अभ्रक बिना रवन्ना रॉयल्टी के परिवहन करते मिले। पुलिस ने दोनों पिकअप को डिटेन कर इसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी है।