बाड़े में बंधी भैंस व दो पाडिय़ां ले गये चोर, सीसी टीवी में कैद हुई चोरों की पिकअप

Update: 2024-05-07 09:55 GMT

 भीलवाड़ा । जिले के भैंरूखेड़ा गांव के एक बाड़े में बंधी एक भैंस व दो पाडियां रात्रि में चोर चुरा ले गये। वारदात में काम ली चोरों की पिकअप गांव के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई।

बागौर पुलिस ने बताया कि भैंरूखेड़ा निवासी श्रवण पुत्र बालु गुर्जर के बाड़े से रात्रि में चोर एक भैंस व दो पाडियां चुरा ले गये। चोरों ने वारदात में पिकअप का इस्तेमाल किया, जो गांव में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद है। पीडि़त ने भैंस व पाडियो की कीमत 90 हजार रुपये बताई है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News