भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित विवेकानंद नगर से एक किशोर लापता हो गया। उसके पिता ने प्रताप नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर सोमवार रात आठ बजे बिना बताये घर से निकला जो लौटकर नहीं आया। उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को पिता ने बेटे के अपहरण का केस दर्ज करवाया। एएसआई ऐजाजुद्दीन इस लापता किशोर की तलाश कर रहे हैं।