किसान को स्टार्टर से लगा करंट, हुई मौत

Update: 2024-05-09 15:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रिजके की फसल की सिंचाई करने गये किसान की स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई। घटना बीगोद थाना इलाके के धामनिया में हुई।

सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ने बीएचएन को बताया कि धामनिया निवासी उम्मेद सिंह 44 पुत्र भैंरूसिंह राजपूत गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे घर से खेत पर रिजके की फसल की सिंचाई के लिए गया। जहां मोटर चालू करते समय स्टार्टर से करंट लगने से उम्मेद सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने काछोला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसे बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई भंवर सिंह ने पुलिस को दी।

Similar News