परिवार गया रात्रि जागरण में चोर ले उड़े भेसे

Update: 2024-05-19 07:28 GMT

कारोई। रामपुरिया पंचायत के के रघुनाथपुर ग्राम से बीच रात को क्या कर लक्ष्मण पिता जय राम गुर्जर के बड़े से मवेशी चुरा ले गए यह जानकारी देते हुए किशन गुर्जर ने बताया कि लक्ष्मण लाल गुर्जर का परिवार रात्रि जागरण के लिए गया हुआ था पीछे से अज्ञात चोरों ने दो भेसे चुरा ले गए।

Tags:    

Similar News