भीलवाड़ा बीएचएन। नेहरु विहार के एक अधेड़ व्यक्ति ने बीती रात सीढियों की रैलिंग पर रस्सी से लटककर जान दे दी। अधेड़ ने यह कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि मांडलगढ़ निवासी सूरजमल 55 पुत्र रामेश्वर जीनगर अभी यहां नेहरु विहार में परिवार सहित रह रहे थे। बीती देर रात सूरजमल ने गले में रस्सी का फंदा डाला और सीढियों की रैलिंग से लटक गया। सूरजमल को लटका देखा तो उसकी पत्नी की चीख उठी। परिजन व आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भीमगंज थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और जीनगर को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि सूरजमल ने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा। उन्होंने बताया कि जीनगर लेन-देन को लेकर परेशान थे, इसे लेकर जीनगर ने यह कदम उठाया है।