बनास नदी के किनारे मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान, भूख-गरमी से मौत की जताई आशंका
भीलवाड़ा पुनित । खैराबाद इलाके में बनास नदी के किनारे मंगलवार को मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान कर ली गई। महिला बिहार की रहने वाली है और उसकी दीमागी हालत ठीक नहीं है। बेटे ने महिला की मौत की भूख-प्यास और गरमी से होने की शंका जाहिर की है।
हमीरगढ़ थाने के दीवान इस्लाम ने बताया कि मंगलवार को खैराबाद के नजदीक बनास नदी किनारे महिला की लाश मिली थी। पहचान नहीं होने से शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था। गुरुवार को मूलतया बिहार के बक्सर जिले के गांव पंचभेड़वा निवासी बंटू कुमार ने शव की पहचान अपनी मां उर्मिला 55 पत्नी जगनारायण शाह के रूप में की। बंटू ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। उसका उपचार चल रहा था। तीन जून की रात को वह घर से निकल गई थी, जो लौटकर घर नहीं आई। चार जून को उसने प्रतापनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। बंठू ने अपनी मां की मौत भूख-प्यास और गरमी से होने की आशंका जताई है। फिल्हाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।