भीलवाड़ा बीएचएन। एक केबीन की ओट में सट्टा लेते और लगाते दो लोगों को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भीमगंज थाने के शंभुलाल ने मय जाब्ता शुक्रवार को तेज सिंह सर्किल के पास दबिश दी। जहां केबिन की ओट में दो लोग सट्टा लेते और लगाते मिले। पुलिस ने दोनों को पकड़ा। पूछताछ में इन लोगों ने खुद को मोहम्मदी कॉलोनी निवासी मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद शरीफ शाह व भोपालपुरा रोड़ शास्त्रीनगर निवासी जब्बार पुत्र अलीबक्ष मेव बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 13 हजार 500 रुपये की राशि जब्त की है।