एक और मोबाइल टावर से 17 बैट्रियां चुरा ले गये चोर

Update: 2024-05-01 08:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में मोबाइल टावर्स से बैट्रियां चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। ऐसी ही एक और वारदात भवानीपुरा से सामने आई है, जहां से चोर 17 बैट्रियां चुरा ले गये।

गुलाबपुरा पुलिस ने बताया कि इंडस कंपनी का मोबाइल टावर भवानीपुरा में स्थित है। टावर परिसर में बने केबिनेट का ताला तोडक़र चोरों ने 17 सैल (बैट्रियां) चुरा ली। इसके चलते मोबाइल सेवा भी बाधित हुई। कंपनी को बड़ा नुकसान भी हुआ। चोरी की रिपोर्ट सिक्यूरिटी सुपरवाइजर देवेंद्र सिंह शक्तावत ने गुलाबपुरा थाने में दर्ज करवाई है।

Similar News