ठेकेदार पर हमले के 3 और आरोपित गिरफ्तार

Update: 2024-04-23 12:42 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । रीको एरिया में एक ठेकेदार को फिल्मी अंदाज में वाहन से टक्कर मारने के बाद हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मामले में आठ आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

मामले की जांच कर रहे डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि पुर निवासी कमल 35 पुत्र रतन गुर्जर 29 मार्च को स्वास्तिका फैक्ट्री से निकला और एसआरएस फैक्ट्री के गेट के नजदीक पहुंचा। जहां उसे मारने के लिए क्रेटा गाड़ी ऊपर चढ़ा दी। इसके चलते वह नीचे गिर गया। पीछे से बोलेरो आई। उसे भी ऊपर चढ़ा दिया। दोनों टांगे तोड़ दी। इसके बाद गाड़ी से 15 से 20 लोग निकले। पाइप, पिकिंग स्टिक, पत्थर से हमला कर दिया। इस घटना को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने पीडि़त के बयान पर एफआईआर दर्ज की।इस मामले की जांच डीएसपी सदर को सौंपी गई। जांच अधिकारी ने इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों मोहित विश्नौई, संजय विश्नौई और अनिल उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि इससे पहले आठ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। 

Similar News