शराबी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारा, सिर में लट्ठ मारने से हुई मौत, आरोपित फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Update: 2024-04-21 13:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा जिले के गांव जड़ाना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित शराबी किस्म का है और आये दिन झगड़ा करता रहता था। 19 अप्रैल को भी उसने शराब पीकर मां से झगड़ा किया और इसी दौरान उसके सिर में लट्ठ से हमला किया। गंभीर रूप से घायल महिला की उदयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित बेटे की तलाश शुरु कर दी।

करेड़ा पुलिस ने बीएचएन को बताया कि जडाना निवासी भैंरूलाल नट के तीन बेटों में से एक बेटा लक्ष्मण शराब पीने का आदी है। उसकी पत्नी भी नाते जा चुकी है। वह आये दिन शराब पीकर झगड़ा करता रहता है। 19 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मण ने नशे की हालत में अपनी मां सोहनी 60 के साथ झगड़ा किया। इस दौरान लक्ष्मण ने ें लट्ठ से मां के सिर में वार किया। इससे सोहनी का सिर फट गया। वह लहूलुहान हो गई। हमले के बाद लक्ष्मण मौके से फरार हो गया। उधर, गंभीर रूप से घायल सोहनी को परिजन करेड़ा अस्पताल ले गये, जहां से उसे पहले भीलवाड़ा और बाद में उदयपुर रैफर कर दिया गया। सोहनी ने शनिवार को उदयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि यह आरोपित, पूर्व में भी अपनी मां को मारपीट कर मारने का प्रयास कर चुका है, लेकिन तब मां ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी थी। करेड़ा पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हत्या की रिपोर्ट मृतका के बेेटे दिनेश ने पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। फरार आरोपित लक्ष्मण की तलाश पुलिस ने शुरु कर दी।

Similar News