भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बरसनी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक कमरे की पट्टियां टूटकर धराशायी हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि जिस कमरे की छत गिरी वह कंडम घोषित कर रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार, बरसनी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 6 कमरे कंडम घोषित किये हुये हैं। इन कमरों के दरवाजों पर ताले लगे थे। इनमें से एक कमरा, जिसमें पहले कार्यालय संचालित होता था, उसकी दीवार व पट्टियां धराशायी हो गई। इस कमरे में फर्नीचर रखा था, जो क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं धमाके की आवाज से स्कूल स्टॉफ व स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। उधर, सूचना मिलने पर पर शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।