सार्वजनिक कुई पर कब्जा करने की शिकायत करने पर वार्डपंच को किया जातिगत अपमानित, दी हाथ-पैर तोडऩे की धमकी

Update: 2024-04-27 09:01 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सुरास गांव में सार्वजनिक कुई पर कब्जे की पंचायत में शिकायत करने से नाराज लोगों ने एक वार्डपंच को न केवल जातिगत अपमानित किया, बल्कि उसके व पत्नी के साथ धक्का-मुक्की भी की। इतना ही नहीं आरोपितों ने पीडि़त को हाथ-पैर तोडऩे की भी धमकी दी है। मांडल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। जांच डीएसपी करेंगे।

मांडल पुलिस ने बताया कि सुरास निवासी भीमराज पुत्र लक्ष्मण रैगर ने शंकर पुत्र चौथू कीर, प्रहलाद पुत्र भीरामज कीर, चौथू पुत्र गणेश कीर के खिलाफ सार्वजनिक कुई पर कब्जा करने की शिकायत तीन माह पहले ग्राम पंचायत सुरास में दी थी। इसे लेकर तीनों आरोपित, भीमराज रैगर से रंजिश रखते हैं। परिवादी भीमराज 21 अप्रैल को सुबह नौ बजे घर पर था, तभी शंकर कीर ने वहां आकर जातिगत अपमानित किया। साथ ही आरोपित ने यह भी कहा कि वह, सामुहिक सरकारी कुई पर जबरन पत्थर चुनकर कब्जा कर लेगा। आरोपित ने पीडि़त वार्डपंच से दुबारा ग्राम पंचायत या और किसी कार्यालय में शिकायत करने पर हाथ-पैर तोडऩे और गांव छुड़ाने की धमकी दी। परिवादी का आरोप है कि आये दिन शराब पीकर शंकर कीर, प्रहलाद कीर, चोथू कीर, परिवादी को सार्वजनिक स्थान पर जातिगत अपमानित करते हैं। पीडि़त वार्डपंच ने रिपोर्ट में बताया कि इससे पूर्व 21 अप्रैल को माण्डल थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से आरोपितों के होसले बुलंद है । ऐसे में 26 अप्रैल को शंकर कीर, प्रहलाद कीर, नोजू पत्नी चोथू कीर, चोथू पुत्र गणेश कीर, गोटिया पत्नी प्रहलाद कीर, सुशीला पत्नी भीमा कीर, कांता पत्नी शंकर कीर निवासी सुरास, सामुहिक सरकारी कुई पर जबरन कब्जा करने की नियत से आये तब परिवादी वार्डपंच भी कुई पर था । इन लोगों ने आते ही उसके साथ धक्का मुक्की की। वार्डपंच की पत्नी प्यारी के साथ भी जातिगत गाली गलौच एवं धक्का मुक्की की। पुलिस ने वार्डपंच की रिपोर्ट पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। जांच डीएसपी मांडल मेघा गोयल करेंगी।