ट्रक खलासी की मौत, समाज के लोगों ने बताया मौत को संदिग्ध

Update: 2024-05-03 15:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कारोई थाना इलाके में शुक्रवार को ट्रक खलासी की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। समाज के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताते हुये शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, कारोई निवासी भैंरू 30 पुत्र मोहन कुमावत ट्रक पर खलासी था। शुक्रवार को रामा खेड़ा में लकडिय़ां भरने गया, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, भैंरू की मौत की खबर सुनकर समाज के लोग व परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। समाज के अध्यक्ष बंशीलाल कुमावत ने बताया कि भैंरू को लकडिय़ां भरने के लिए ठेकेदार लेकर गया था। ठेकेदार ने बताया कि भैंरू को हार्ट अटैक आया, जबकि परिवारजन को संदेह है कि भैंरू को लकड़ी से चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके चोट भी लगी हुई है। समाज की मांग है कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाये। 

Similar News