महिला से छेड़खानी के आरोप में एसएचओ और रीडर लाइन हाजिर

Update: 2024-05-04 10:20 GMT

बीकानेर  महिला से छेड़खानी और जबरन थाने में रोककर रुपये मांगने के आरोप में महाजन पुलिस थाने के एसएचओ और उसके रीडर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। महाजन निवासी महिला का आरोप है कि एसएचओ कश्यपसिंह और उसके रीडर कांस्टेबल सुनील कुमार ने उसे थाने में बेवजह रोका और छेड़खानी की।

एसपी तेजस्विनी गौतम ने दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया है।पीड़िता की ओर से पूर्व में एसपी ऑफिस में पेश होकर परिवाद दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आईजी ओमप्रकाश के समक्ष पेश होकर घटनाक्रम बताया और परिवाद दिया। इसके बाद महाजन थाने के एसएचओ और रीडर को थाने से हटाकर पीड़िता के परिवाद पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वूमेन के सीओ अरविन्द को सौंपी गई है।

Similar News