भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के काछोला थाना इलाके से एक नाबालिग को युवक फरार कर ले गया, जबकि बागौर थाना क्षेत्र में बकरियां चराने जंगल गई किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने दोनों केस दर्ज कर लिये।
काछोला पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने मुकेश कालबेलिया नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को यह आरोपित रात में भगा ले गया। मुकेश क्षेत्र में ही मजदूरी करता था। घटना के बाद से नाबालिग का मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। दूसरी रिपोर्ट बागौर पुलिस ने दर्ज की। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 साल की बेटी 5 मई को बकरियां चराने तालाब की पाल की ओर गई। शाम 6 बजे बकरियां घर लौट आई, जबकि उसकी नाबालिग बेटी घर नहीं पहुंची। तलाश करने पर कहीं पता नहीं नहीं चला। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।