भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाना इलाके से लापता एक बुजुर्ग आज आसींद क्षेत्र में लावारिस हालत में मिला, जिसे जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बागौर में करंट से किसान की मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान मांगी लाल ने बताया कि बुधवार सुबह नेगडिय़ा गांव के पास 60 वर्षीय एक व्यक्ति सडक़ किनारे अचेत मिला। उसे आसींद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया। इस व्यक्ति को एंबुलेंस से यहां लाया गया, जिसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच, आसींद पुलिस ने मृतक की पहचान बदनौर थाना इलाके की ओजियाणा पंचायत के लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी बहादुर सिंह 60 पुत्र हजारीसिंह रावत के रूप में कर ली गई। दीवान मांगीलाल ने बताया कि बहादुर सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह 6 मई को घर से निकल गया था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
उधर, बागौर थाने के दीवान नरपत सिंह ने बताया कि बागौर निवासी शंकर लाल 52 पुत्र मांगू कुम्हार सुबह खेत पर सिंचाई करने गया था। जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।