परिवार पर चलाये लात-घुसे, मौके पर आई पुलिस के सामने भी करते रहे मारपीट, एसपी से शिकायत

Update: 2024-05-11 10:50 GMT

 भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। भूखंड पर पड़ी रोड़ी को जबरन भरकर ले जाने से टोकने पर परिवार को कुछ लोगों ने पीट दिया। खास बात यह है कि झगड़े की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन बेखौफ लोग पुलिस के सामने भी मारपीट करने से नहीं चूके। करेड़ा थाने के केसरपुरा गांव में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त पक्ष ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक को नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दी।

केसरपुरा गांव के प्रभुलाल पुत्र रामा गुर्जर ने चार महिलाओं सहित दहीमथा के प्रभु पुत्र गोपी गुर्जर, केसरपुरा के शंकर पुत्र भैंरू गुर्जर आदि के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि उसका एक भूखंड केसरपुरा में है, जिस पर 70 वर्षो सं उसका व परिवार का कब्जा चला आ रहा है। इस भूखंड को लेकर मांडल कोर्ट में सिविल वाद विचाराधीन है। दस मई को सभी नौ आरोपित भूखण्ड पर आये और भूखण्ड पर कब्जा कर निर्माण कराने की बात कहने लगे। भूखंड पर पड़ी गोबर की रोडी को भर कर ले जाने लगे । परिवादी प्रभुलाल, उसकी पत्नी प्रेमी, मां जस्सू व दो बेटियों ने विरोध किया तो सभी के साथ लात-घुसों से मारपीट की। परिवादी ने इसकी सूचना करेडा थाने पर फोन से दी। इस पर नौ-दस पुलिसकर्मी मौके पर आये। पुलिस के सामने ही आरोपितों ने परिवादी व परिजनों के साथ मारपीट की। उसकी मां को हालत बिगडऩे पर करेड़ा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रभु ने आरोप लगाया कि उसके भूखण्ड की रोडी को खुर्द बुर्द कर दिया है । ये लोग भूखण्ड कब्जा करने की नियत से निर्माण कराने पर आमादा है और धमकिया दे रहे हैं। प्रभु ने आरोप लगाया कि सरपंच भी कहता है कि तूने जो केस किया है, उसे उठा ले । नही तो इस मूखण्ड पर आरोपितों का कब्जा करा देंगे।

Similar News