गोदाम से पशु आहार के कट्टे चोरी, चौकीदार गिरफ्तार, 6 कट्टे बरामद

Update: 2024-05-02 14:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाने के पीछे स्थित गोदाम से पशु आहार के छह कट्टे चोरी हो गये। गोदाम संचालक ने गोदाम की चौकीदारी करने वाले चौकीदार पर चोरी की शंका जाहिर करते हुये केस दर्ज करवाया । पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर चोरी गये पशु आहार के कट्टे बरामद कर लिये।

सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया कि माणिक्यनगर निवासी पीयुष जैन ने रिपोर्ट दी कि उसका सेठिया ट्रेडिंग कंपनी के नाम से सदर थाने के पीछे पशु आहार का गोदाम स्थित है। गोदाम पर चौकीदारी के लिए रेणवास निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र चंदनसिंह राणावत को नियुक्त कर रखा है। सुबह परिवादी गोदाम पर पहुंचा और प्रारंभिक तौर पर जांच की तो पशु आहार के 6 कट्टे कम थे। परिवादी ने शंका जाहिर की कि गोदाम से चौकीदार देवेंद्र सिंह पशु आहार के यह 6 कट्टे चुरा ले गया। जैन ने चोरी गये पशु आहार की कीमत दस हजार रुपये बताई है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित चौकीदार देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर चोरी किये पशु आहार के 6 कट्टे बरामद कर लिये। 

Similar News