भीलवाड़ा से अपहृत नाबालिग लड़की अहमदाबाद से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Update: 2026-01-03 04:18 GMT

 

भीलवाड़ा। प्रताप नगर थाना पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग लड़की को अहमदाबाद से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि 25 दिसंबर को पीड़िता के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि 24 दिसंबर को एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया गया। तकनीकी जांच में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी अहमदाबाद में मौजूद हैं।

इसके बाद पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, जहां से नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद किया गया। साथ ही अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी  गंगापुर के राजकुमार गांछा को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को नियमानुसार संरक्षण में रखा गया है और मामले की जांच जारी है।

Similar News