भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रसदपुरा-आरोली स्थित एक बाड़े से चोर 20 साल पुरानी ट्रॉली चुरा ले गये।
बिजौलियां पुलिस ने बताया कि मोहन पुत्र हजारी बंजारा ने चोरी का केस दर्ज करवाया है। बंजारा ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बाड़े में खड़ी ट्रॉली रात्रि में चोर चुरा ले गये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।