आबूरोड: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई,: ट्रक से 160 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त

Update: 2026-01-08 17:43 GMT


आबूरोड (सिरोही)। राजस्थान-गुजरात सीमा पर मावल चौकी के पास रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब बरामद हुई है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

SP के निर्देश पर मावल चौकी पर बिछाया गया जाल

जिला पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. प्यारेलाल शिवरान द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रीको थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मावल चौकी पर सख्त नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान संदिग्ध लगने पर एक ट्रक को रुकवाया गया।

160 कार्टून शराब जब्त, गुजरात ले जाने की थी तैयारी

पुलिस टीम ने जब ट्रक की गहनता से तलाशी ली, तो उसमें छुपाकर रखे गए 160 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस खेप को राजस्थान के रास्ते तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था, जहाँ पूर्ण शराबबंदी लागू है। पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है।

एक तस्कर गिरफ्तार, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह शराब हरियाणा में कहाँ से लोड की गई थी और गुजरात में इसकी डिलीवरी किसे दी जानी थी। इस कार्रवाई के बाद सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

"सीमा पर हमारी चौकसी निरंतर जारी है। तस्कर नए-नए तरीकों से शराब पार कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है।" > — लक्ष्मण सिंह चम्पावत, थानाधिकारी, रीको

Similar News