खौफनाक:: शॉपिंग के 3 हजार रुपये नहीं दिए तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर ली पति की जान

Update: 2026-01-09 05:30 GMT


सोनीपत। रिश्तों के कत्ल की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। सोनीपत के कोट मोहल्ला में एक पत्नी ने महज तीन हजार रुपये के विवाद और घरेलू कलह के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी महिला ने न केवल हत्या की साजिश रची, बल्कि वारदात के बाद घंटों तक पति की लाश के पास सामान्य व्यवहार कर परिवार को गुमराह भी किया।

सोते समय रची मौत की साजिश

मृतक की पहचान ककाना निवासी रामकिशन के रूप में हुई है, जो आशीर्वाद गार्डन में चौकीदारी का काम करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी सरिता ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सरिता ने बताया कि पति ड्यूटी से आने के बाद अक्सर गहरी नींद में सो जाता था। मंगलवार को जब रामकिशन थककर सोया, तो सरिता ने अपने प्रेमी सत्यपाल को घर बुला लिया।

तकिए से घोंटा दम, प्राइवेट पार्ट पर भी किया हमला

हत्या का तरीका इतना क्रूर था कि पुलिस भी दंग रह गई। जब रामकिशन नींद में था, तब सत्यपाल ने उसके मुंह पर तकिया रखकर दम घोंट दिया, वहीं सरिता ने उसके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह दबा दिया। दम घुटने और अंदरूनी चोटों के कारण रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई।

लाश को चादर ओढ़ाई और बच्चों को लेकर निकल गई

हत्या को अंजाम देने के बाद सरिता ने शातिराना अंदाज में पति के शव को चादर से ढंक दिया ताकि परिजनों को लगे कि वह सो रहा है। सुबह वह अपने दो बच्चों को लेकर घर से यह कहकर निकल गई कि "रामकिशन आज देर से उठेंगे, उन्हें जगाना मत।" काफी देर तक जब रामकिशन नहीं उठा, तो उसके तीसरे बेटे ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।

एक तकिए और चोट के निशान ने खोला राज

शुरुआत में इसे सामान्य मौत माना जा रहा था, लेकिन पुलिस को कमरे में मिले एक तकिए और मृतक के शरीर पर मिले सूजन के निशानों ने शक पैदा कर दिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर सरिता टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

विवाद की जड़: महज 3000 रुपये

पुलिस जांच में सामने आया कि मंगलवार को सरिता ने शॉपिंग के लिए पति से 3000 रुपये मांगे थे। रामकिशन ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पैसे देने से मना कर दिया, जिसे लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। सरिता ने बताया कि वह अक्सर होने वाले खर्चों के विवाद और पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी, इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।

Similar News