लव जिहाद का नया चेहरा:: हनुमान चालीसा सुनाकर फंसाया, फिर बोला- 'इस्लाम कबूल करो

Update: 2025-07-09 05:08 GMT
हनुमान चालीसा सुनाकर फंसाया, फिर बोला- इस्लाम कबूल करो
  • whatsapp icon

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में रहने वाली 20 साल की एक युवती ने एक मुस्लिम युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने चिनहट थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती मूल रूप से सुलतानपुर की रहने वाली है और फिलहाल लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहती है।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का आरोप है कि गांव के रहने वाले राशिद नामक युवक ने पहले उससे दोस्ती की। शुरुआत में वह खुद को ऐसा बताता था कि जैसे वह दोनों धर्मों – हिंदू और इस्लाम को समान मानता है। उसने भरोसा दिलाने के लिए कई बार हनुमान चालीसा और शिव चालीसा भी पढ़कर सुनाई।

धर्म परिवर्तन का दबाव

कुछ दिन बाद युवक ने युवती पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे पैसों और विदेश ले जाने का लालच देना शुरू कर दिया। युवती का कहना है कि आरोपी ने कहा – "इस्लाम कबूल कर लो, हम सऊदी अरब या बांग्लादेश चले जाएंगे, वहां सबकुछ ठीक हो जाएगा।"

धमकी और अश्लील फोटो का डर

जब युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसकी एडिट की गई अश्लील फोटो वायरल कर देगा। यही नहीं, उसने घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी। इससे युवती बुरी तरह डर गई और उसे आत्महत्या तक का ख्याल आने लगा। जिसके बाद काफी डर और मानसिक तनाव के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर अपनी बड़ी मां को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Tags:    

Similar News