मुठभेड़: पुलिस,लुक्का डकैत गिरोह के साथ बीहड़ों में अंधाधुंध फायरिंग, एक डकैत गिरफ्तार

Update: 2024-05-10 08:49 GMT

 

 

भरतपुर   धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में पुलिस एवं डीएसटी टीम की लुक्का डकैत गिरोह के साथ बीहड़ों में अंधाधुंध हुई फायरिंग में एक डकैत को गिरफ्तार कर लिये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़गत देर रात सिद्ध बाबा मन्दिर के पास जुगईपुरा के बीहडों में हुई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से 100 से भी अधिक राउंड फायरिंग हुई। गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीश बताया गया है। मुठभेड़ के दौरान अन्धेरे एवं बीहड का फायदा उठाकर लुक्का गिरोह का सरगना धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का अपने पांच साथियों सहित फरार हो जाने में कामयाब रहा, जिसके लिये पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

Similar News