नैनवा में हनी ट्रैप गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

Update: 2024-05-20 14:53 GMT

बूंदी जिले के नैनवा इलाके में व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश हाड़ौती में गैंग बनाकर व्यापारियों को निशाना बनाते थे। यह गैंग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी में लड़की का फोटो लगाकर ऐसे व्यापारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे और उन्हें लड़कियों के जरिये कॉल लगाकर बुलाते थे। इसके बाद उनका अपहरण कर उनसे मोटी रकम मांगते थे। रकम मिलते ही उन्हें वापस छोड़ दिया जाता था।

डीएसपी शंकरलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार जैन ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी थी कि उसका भाई सुदीप कुमार जैन 12 मई को 3 बजे नैनवां से जयपुर जाने के लिए निकला था। उसके बाद भांजी रुचि जैन का फोन आया और उसने बताया कि सुदीप को किडनेप कर लिया गया है और आरोपी उसे छोड़ने के ऐवज में 80 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस मामले में परिजनों ने आरोपियों के अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करके फिरौती दे दी।बदमाशों ने फिरौती लेने के बाद सुदीप को कोटा में छोड़ दिया था। ऐसे में पुलिस को शक था कि आरोपी कोटा के हो सकते हैं। इस संबंध में पुलिस ने कोटा में पड़ाव डाल और मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो से पूछताछ में उन्होंने जिले के आसपास के इलाकों में कई वारदातें करना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियो में मोनू उर्फ कौशल, अलीश खान, नरेन्द्र सिंह उर्फ तंवर शामिल हैं।

 हनी ट्रैप के जरिये लाखों की ठगी करने वाले ये आरोपी शौकीन लोगों की रैकी कर उनके स्टेटस का पता लगाते थे और फिर फर्जी आईडी के जरिये दोस्ती करके उन्हें फंसाते थे। आरोपियों से मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।

Similar News