9 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर पांच साल की लड़की के पेट से निकला बालों का गुच्छा

शल्य क्रिया में लगे 40 मिनट

Update: 2024-04-18 01:36 GMT

डूंगरपुर।  यहां मेडिकल कालेज में  एक माता-पिता अपनी पांच साल की बच्ची के भूख न लगने की समस्या को लेकर डॉक्टरों के पास आए, डॉक्टरों ने जांच पड़ताल और एक्स-रे आदि किया तो मामला कुछ और ही निकला। बच्ची को ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के दौरान बच्ची के पेट से जो चीज बरामद हुई उसके बारे में जानकार स्वजन भी चकित रह गए।

बच्ची का ऑपरेशन डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में नौ डॉक्टरों की टीम ने किया और उसके पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला। बच्ची के पेट से लेकर आंतों तक यह बालों का गुच्छा फैला हुआ था। इस वजह से बालिका को खाने-पीने से लेकर कई तरह तकलीफें हो रही थी। लगभग 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद अब बच्ची की हालत ठीक है।

Similar News