एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए

By :  vijay
Update: 2024-07-01 07:54 GMT

अलीराजपुर,  मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के राउड़ी गांव में आज एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की घटना के बाद सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राउड़ी गांव में एक मकान में पांच लोगाें के शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव मकान में फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए। मृतकों की पहचान राकेश, उसकी पत्नी ललिता, पुत्री लक्ष्मी, पुत्र अक्षय और प्रकाश के रूप में हुयी है।

सूत्रों ने प्रारंभिक पड़ताल के हवाले से कहा कि सुबह मकान में किसी व्यक्ति के पहुंचने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद शंका होने पर सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, तो मकान में पांचों सदस्यों के शव मिले। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।

Similar News