विदेश मंत्री जयशंकर ने फोन पर यूक्रेनी समकक्ष कुलेबा से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता

By :  vijay
Update: 2024-07-19 15:16 GMT
विदेश मंत्री जयशंकर ने फोन पर यूक्रेनी समकक्ष कुलेबा से की बात, द्विपक्षीय संबंधों पर  वार्ता
  • whatsapp icon

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष दमित्रो कुलेबा के साथ बातचीत की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, आज दोपहर यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के बारे में बात हुई।

विदेश मंत्री एस. जशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉस्को दौरे के दो हफ्ते से भी कम समय बाद शुक्रवार को अपने यूक्रेनी समकक्ष से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने बताया कि बातचीत में फोकस द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर था। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, आज दोपहर यूक्रेन के विदेश मंत्री के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के बारे में बात हुई।

 दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है, प्रधानमंत्री ने हाल ही में रूस की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की थी। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी के मॉस्को दौरे की आलोचना की थी। उन्होंने नौ जुलाई को मोदी की यात्रा को निराशाजनक और शांति प्रयासों के लिए एक झटका बताया था।

एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की ने कीव में बच्चों के अस्पताल पर रूस के मिसाइल हमलों का जिक्र किया था। जेलेंस्की ने कहा था, एक रूसी मिसइल ने यूक्रेन के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल पर हमला किया, जिसमें युवा कैंसर रोगियों को निशाना बनाया गया। कई लोग मलबे में दब गए। इसके बाद आगे उन्होंने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को ऐसे दिन मॉस्को में गले लगाते देखना बहुत निराशाजनक और शांति प्रयासों के लिए झटका है।

पीएम मोदी ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पहली मॉस्को यात्रा 8 और 9 जुलाई को की। रूस के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध का समाधान संघर्ष के मैदान में संभव नहीं है और बम, बंदूक व गोलियों के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती है। बाद में जेलेंस्की के बयान पर आपत्ति जताते हुए भारत ने इस मुद्दे को यूक्रेन के सामने उठाया था।

Similar News