पीएम मोदी आज करेंगे कृषि अर्थशास्त्री सम्मेलन का उद्घाटन

By :  vijay
Update: 2024-08-03 05:53 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है। बीते माह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के मामले में सुरक्षा में चूक की पूरी जिम्मेदारी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने ली है। केंद्र सरकार ने केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड के 13 गांवों सहित छह राज्यों में पश्चिमी घाट के 56,800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसए) घोषित करने के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की है। भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 2024 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वर्चुअल रोल कॉल में डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों से पर्याप्त वोट हासिल करने के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई।

 पीएम मोदी आज करेंगे कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है। इसमें डिजिटल कृषि और सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा।  

 US: सीक्रेट सर्विस ने ली ट्रंप की सुरक्षा में विफलता की पूरी जिम्मेदारी

बीते माह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के मामले में सुरक्षा में चूक की पूरी जिम्मेदारी अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने ली है। सीक्रेट सर्विस के कार्यवाहक प्रमुख रोनाल्ड रोवे ने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान ये बयान दिया।  

वायनाड आपदा के बाद केंद्र ने पश्चिमी घाट के लिए ESA मसौदा जारी किया

केंद्र सरकार ने केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड के 13 गांवों सहित छह राज्यों में पश्चिमी घाट के 56,800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ईएसए) घोषित करने के लिए मसौदा अधिसूचना जारी की है। जिसमें राज्यों से 60 दिनों के अंदर सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। 

  कमला हैरिस डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 2024 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वर्चुअल रोल कॉल में डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों से पर्याप्त वोट हासिल करने के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई।  

हालात और भयावह होंगे: जलवायु परिवर्तन ने बदला बारिश का पैटर्न

पिछली सदी में मानवजनित कारणों से बढ़ती गर्मी ने पृथ्वी के 75 फीसदी हिस्से पर बारिश के पैटर्न में भारी बदलाव कर दिया है, यह बात एक नए शोध अध्ययन में सामने आई है। शोध के निष्कर्ष साइंस जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।  

 सना मकबूल बनीं 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर

मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर करियर के लिए मशहूर सना मकबूल खान 'बिग बॉस ओटीटी' की विजेता बन गई हैं। सना ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ विनिंग प्राइज के रूप में 25 लाख रुपये भी अपने नाम किए हैं। 

 दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया का हुआ अंतिम संस्कार

कतर के दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शोक मनाने वाले लोग खाड़ी अमीरात की सबसे बड़ी इमाम मुहम्मद बिन अब्दुल वहाब मस्जिद के अंदर अंतिम संस्कार की नमाज अदा करने के लिए कतार में खड़े थे। 

 मालदीव को 2 बंदरगाहों से मिली जरूरी चीजों के निर्यात की मंजूरी

भारत ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए भारत से मालदीव को जरूरी चीजों के निर्यात के लिए दो अतिरिक्त बंदरगाहों की घोषणा की है। इन बंदरगाहों में विशाखापत्तनम सागर और कांडला सागर शामिल हैं।   

 जम्मू बस अड्डे पर आतंकी हमले की आशंका

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी के दौरान जम्मू स्टैंड को आतंकी निशाना बना सकते हैं। वर्ष 2019 में जम्मू बस स्टैंड पर हमले का आरोपी आतंकी यासिर अहमद भट्ट कुलगाम स्थित अपने घर से 27 जुलाई से लापता है।  

विश्वभर की संस्कृतियों के ग्लोबल विलेज उत्सव का आयोजन शनिवार और रविवार को एआईईएसईसी आईआईटी दिल्ली की ओर से वर्ल्डमार्क दो व तीन एरोसिटी में किया जाएगा। इसमें सांस्कृतिक विविधता देखने को मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर...

Similar News