आपका अहंकार भी टूटेगा’, सोनम वांगचुक की हिरासत पर भड़के राहुल गांधी, पीएम मोदी पर बोला हमला

By :  vijay
Update: 2024-10-01 08:39 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता और साइंटिस्ट सोनम वांगचुक को देर रात दिल्ली बॉर्डर से हिरासत में ले लिया है। उनके साथ 150 समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। दरअसल, सोनम वांगचुक अपनी मांग को लेकर लद्दाख से पैदल मार्च कर अपने समर्थकों के साथ दिल्ली आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया और उनके साथ करीब 150 समर्थकों को हिरासत में ले लिया। उनकी हिरासत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोला है।

 नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस द्वारा जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और उनके समर्थकों को सिंधू बॉर्डर पर हिरासत में लिए जाने की आलोचना की और इसे अस्वीकार्य बताया। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर ​कहा कि ‘पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक जी और सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है। लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा। आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।’

ये है सोनम वांगचुक की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम वांगचुक को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया है। जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांग को नहीं मान रही है, इस कारण से वह दिल्ली कूच को लिए निकले थे, लेकिन हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करते समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

Similar News