भूस्खलन से बिगड़े हालात , वैष्णो देवी यात्रा स्थगित,अब दुकान और धर्मशाला खाली करने के दिए निर्देश

Update: 2025-09-01 02:59 GMT

जम्मू। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी के आधार शिविर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। रियासी और बाणगंगा मार्ग से जुड़े क्षेत्रों में सड़क धंसने और भूस्खलन की आशंका के चलते प्रशासन ने 20-30 होटल, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस और करीब 80-100 दुकानें खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

बिगड़ते हालात कटड़ा का दृश्य


 


रविवार सुबह भी कई क्षेत्रों में भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाएं हुईं। पहाड़ी इलाकों में कई कच्चे मकान ढह गए और नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सैकड़ों संपर्क मार्ग लगातार छह दिन से बंद हैं। इस कारण सोमवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और पहली सितंबर को होने वाली 10वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

पंजीकरण कक्ष पर लगाया ताला


 


मौसम विभाग ने दो सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। कटड़ा के एसडीएम पियूष धोत्रा ने बालिनी पुल और शानी मंदिर (कड़माल) क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया है।

26 अगस्त को आद्कुंवारी क्षेत्र में हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत के बाद माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

 

Similar News