तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से शनिवार सुबह टकरा सकता है चक्रवात फेंगल, मौसम विभाग का अलर्ट

By :  vijay
Update: 2024-11-29 05:53 GMT
तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से शनिवार सुबह टकरा सकता है चक्रवात फेंगल, मौसम विभाग का अलर्ट
  • whatsapp icon

चक्रवात फेंगल गुरुवार की मध्य रात्रि तेज हो गया है और मौसम विभाग के अनुसार, इसके शनिवार की सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है। इस चक्रवात के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका है। हालात को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है।

मौसम विभाग ने बताया चक्रवात के असर से चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी पर बना कम दाब का क्षेत्र चक्रवात में तब्दील हो गया है और इसके 30 नवंबर की सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकराने की आशंका है। दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दाब का क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान 9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ा। मौसम विभाग के अनुसार, वह अभी श्रीलंका से 240 किलोमीटर उत्तर पूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 430 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। 30 नवंबर की सुबह यह पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच स्थित तट से टकराएगा। इस दौरान 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम के चलते चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ठंड महसूस की गई।

कम दाब के चक्रवात के तूफान में बदलने की आशंका कम

हालांकि राहत की बात ये है कि इस चक्रवात के किसी बड़े तूफान में बदलने की कम ही आशंका है। हालांकि हवा की गति कुछ तेज हो सकती है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। एनडीआरएफ ने हालात की समीक्षा की है और संभावित प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कई इलाकों में सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।

Similar News