गृह विभाग के लिए रूठ गए एकनाथ शिंदे? देवेंद्र फडणवीस भी अड़े

By :  vijay
Update: 2024-11-30 08:39 GMT
गृह विभाग के लिए रूठ गए एकनाथ शिंदे? देवेंद्र फडणवीस भी अड़े
  • whatsapp icon

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सरकार बनाने में देर कर रहा है. इसके बाद सवालों का पहाड़ खड़ा हो गया है. इस बीच, शिंदे गुट ने मांग की है कि शिवसेना को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिले. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण गृह विभाग को लेकर अड़े हुए हैं. वर्तमान सरकार में फडणवीस के पास गृह विभाग है. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार सुबह दिल्ली से मुंबई लौटे. दोनों नेताओं का विमान अलग-अलग लैंड किया. एनसीपी के अजित पवार, शिंदे और फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुवार रात मुलाकात की. इसके बाद कार्यवाहक सीएम अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए.

    

शिवसेना ने ठोका गृह विभाग पर दावा

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने भी शनिवार को महत्वपूर्ण गृह विभाग का दावा ठोक दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को नई महाराष्ट्र सरकार में महत्वपूर्ण गृह विभाग मिलना चाहिए. एकनाथ शिंदे को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है.

Similar News