सबकुछ ठीक रहा तो ! इस दिन मिल जाएगा भाजपा को नया अध्यक्ष

Update: 2025-05-06 12:41 GMT
सबकुछ  ठीक रहा तो ! इस दिन मिल जाएगा  भाजपा को नया अध्यक्ष
  • whatsapp icon

संगठन चुनावों की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी   के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर इंतजार लंबा होता जा रहा है. अंतिम मुहर लगना बाकी है. भाजपा सूत्रों के अनुसार अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 13 अन्य राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम तय किए जा चुके हैंपार्टी की नजर अगले 15-20 दिनों में बाकी राज्यों में प्रक्रिया पूरी कर अध्यक्ष नियुक्ति पर अंतिम फैसला ले सकती है.

पार्टी के संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 18 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होना जरूरी है. फिलहाल महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में भी अगले 15-20 दिनों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव कराए जाने की संभावना है.

.भले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हो लेकिन भाजपा संगठन के कार्यों में कोई ढिलाई नहीं आने दे रही है. हाल ही में राष्ट्रीय महासचिवों के साथ हुई समीक्षा बैठक में पार्टी के चार राष्ट्रव्यापी अभियानों की प्रगति का मूल्यांकन किया गया. इनमें गांव चलो, बस्ती चलो अभियान भी शामिल था, जिसे पार्टी ने अपने स्थापना दिवस पर शुरू किया था. इस अभियान के तहत भाजपा ने करीब ढाई लाख गांवों के छह लाख बूथों तक संपर्क साधा. पार्टी ने सक्रिय सदस्यों के लिए 7,800 सम्मेलन भी आयोजित किए.

Similar News